25 Jan 2025
By Business Team
जम्मू से कश्मीर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल पूरा हो चुका है. यह ट्रेन शनिवार को कश्मीर पहुंची. जहां पर पहले से ही स्वागत करने के लिए भीड़ जमा थी.
कई सालों की मेहनत और लंबे संघर्ष के बाद कश्मीर और देश यह सपना सच हुआ है. लोगों ने नारे और रेलवे अधिकारियों के अभिवादन के साथ इसका स्वागत किया.
ट्रायल के दौरान यह ट्रेन दुनिया के बससे ऊंचे ब्रिज, जो चेनाब से होकर गुजरी. यह ट्रेन जम्मू के कटरा से चली थी और 11.30 बजे शहर के बाहरी इलाके नौगाम में पहुंच गई.
एक अधिकारी ने कहा, 'कटरा और कश्मीर के बीच वंदे भारत का पहला ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो गया.'
यह ट्रेन खासतौर से जम्मू और कश्मीर की चुनौतीपूर्ण सर्दियों की परिस्थितियों में संचालित होने के लिए डिजाइन की गई है.
वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) सिर्फ 3 घंटे और 10 मिनट में 150 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगी.
यह ट्रेन कटरा से 8:10 बजे प्रस्थान करेगी और 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. फिर श्रीनगर से 12:45 बजे चलेगी और 15:55 बजे कटरा पहुंचेगी.
ट्रेन का डिजाइन और गति चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में तैयार किया गया है. J&K वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कई लग्जरी सुविधाएं और फीचर्स हैं.
श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को खास बनाने के लिए ट्रेन के कोच में वॉटर टैंक सिलिकॉन हीटिंग पैड, हीटिंग प्लंबिग पाइप लाइन लगाए गए हैं. ये दोनों ही भारी ठंड में पानी को जमने से रोकेंगे.
नई वंदे भारत के ड्राइवर केबिन में ट्रिपल एयर विंड स्क्रीन दी गई है, इसके मिडिल पार्ट में हीटेड फिलामेंट दिया गया है, यह बर्फ के बीच भी काफी कारगर है, जिससे शीशे पर बर्फ नहीं जमेगी क्योंकि यह हमेशा हीटेड रहेगी.