कौन हैं काव्या मारन? हर IPL में अलग अंदाज... कमाई सुन रह जाएंगे हैरान

10 Nov 2024

By: Business Team

इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियां शुरू हो गई हैं और IPL 2025 की मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

इस बार आईपीओ मेगा ऑक्शन भारत में नहीं, बल्कि सऊदी अरब के जेद्दा के अबादी अल जोहर एरिना में होने वाला है और इसकी तारीख 24-25 नवंबर तय की गई है.

IPL की चर्चा शुरू होते ही काव्या मारन (Kavya Maran) का भी नाम सुर्खियों में आ जाता है.

सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ (SRH CEO) काव्या मारन के मैच के दौरान इमोशंस कैमरे को उनकी तरफ मोड़ने के मजबूर करते रहे हैं.

बात चाहे उनकी टीम के जीतने पर उनके स्टैंड्स से चीयर करते हुए नाचते गाते खुशी में झूमने की हो, या फिर हार के बाद उनकी आंखों में आंसुओं की.

Kavya Maran देश के सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन की इकलौती बेटी हैं.

फोर्ब्स के मुताबिक, उनके पिता की नेटवर्थ (Kalanithi Maran Net Worth) तकरीबन 29,000 करोड़ रुपये है.

अगर बात करें काव्या मारन की नेटवर्थ के बारे में तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL Team सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन Kavya Maran Net Worth) करीब 400Cr के आस-पास है.

काव्या मारन ने चेन्नई के स्टेला मॉरिस कॉलेज से बीकॉम किया है और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के लियोनार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए भी किया है.

सन ग्रुप की बोर्ड मेंबर और Sun TV-Sun NXT की प्रमुख काव्या मारन महंगी कारों का शौक रखती है.

उनके कलेक्शन में Rolls-Royce Phantom, के अलावा बेंटले बेंटायगा और BMW 760LI जैसी महंगी कारें भी शामिल हैं.

काव्या पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और वह पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरासोली मारन की पौत्री हैं, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन की भतीजी हैं.