26 March, 2023 By: Business Team

जेब में Credit Card लेकर चलते हैं ...तो गांठ बांध लें ये 5 बातें, फ्रॉड से बचेंगे 

आज ऑनलाइन शॉपिंग या ऑनलाइन पेमेंट का क्रेज काफी बढ़ चुका है. आप बिना समय बर्बाद किए एक क्लिक में ये काम कर लेते हैं. 

इसके लिए डेबिट-क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग-वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं. Credit Card का यूज वर्तमान समय में बढ़ गया है. 

जिस तेजी से इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है, उसी तेजी से फ्रॉड के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में इसे यूज करते समय सावधानी जरूरी है. 

ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में पिछले कुछ समय से तेज इजाफा हो रहा है और जरा सी लापरवाही देखने से लोगों की गाढ़ी कमाई डूब रही है.

अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और फ्रॉड से बचना चाहते हैं, तो पांच खास बातों पर गौर करना आपके लिए जरूरी है. 

क्रेडिट कार्ड से कॉन्टैक्टलेस लेन-देन हानिकारक साबित हो सकता है. यह सुविधा बिना पिन डाले भुगतान करने में सक्षम बनाती है. 

ऐसे में गलती से आपका कार्ड खो जाए या गलत हाथों में पड़ जाए, तो आपका बड़ा नुकसान हो सकता है. इसलिए इसे बंद कर ही रखें. 

अपनी जरूरत के हिसाब से पॉइंट ऑफ सेल (POS) पर लेन-देन की सीमा तय करें, इससे आप फिजूलखर्ची पर लगाम लगा सकते हैं. 

क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं और किसी विदेश यात्रा पर नहीं जा रहे, तो फिर आप इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन सर्विस डिएक्टिवेट कर दें.

क्रेडिट कार्ड कंपनियां आपको लिमिट बढ़वाने का प्रलोभन देती हैं, ऐसे में क्रेडिट कार्ड की लिमिट को अपनी जरूरतों से हिसाब से रखें.

एक और खास बात ये कि क्रेडिट कार्ड पर बैंक की ओर से निर्धारित मात्रा तक नकदी निकालने की सुविधा भी मुहैया कराई जाती है. 

लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए नकदी निकालने के लिए आप क्रेडिट कार्ड की जगह डेबिट कार्ड का ही उपयोग करें तो बेहतर है. 

ऐसा इसलिए क्योंकि क्रेडिट कार्ड से जिस दिन आप नकदी निकालते हैं, उसी दिन से निकाली गई रकम पर ब्याज लगना भी शुरू हो जाता है.