26 June 2024
By: Business Team
डिजिटल क्रांति ने लोगों के जीवन को बेहद आसान कर दिया है, अब पेमेंट से लेकर आईटीआर भरने तक का काम ऑनलाइन किया जा सकता है.
ITR भरने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 31 जुलाई 2024 की तारीख तय की है और लास्ट डेट का इंतजार करने के बजाय इस काम को जल्द करने में ही फायदा है.
लेकिन, ऑनलाइन ITR फाइल करते समय कुछ खास सावधानियों को बरतना जरूरी है. एक जरा सी भूल आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है.
पहली बात ये गांठ बांध लीजिए कि आईटीआर फाइल करते समय आपको अपनी इनकम के हिसाब से ही सही फॉर्म का चुनाव करना चाहिए.
दरअसल, आयकर विभाग के पोर्टल (ITR Portal) पर अलग-अलग इनकम ग्रुप के हिसाब से अलग अलग फॉर्म उपलब्ध होते हैं.
इसके अलावा रिटर्न फाइल करने के दौरान भूलकर भी अपनी निजी जानकारी को छिपाएं नहीं, बल्कि हर जानकारी सही से भरें.
इनमें पैन नंबर, नाम और पता बिल्कुल ध्यान से और डॉक्युमेंट्स के मुताबिक ही दर्ज करें और अगर कोई कन्फ्यूजन है तो भरे हुए फॉर्म को रीचेक जरूर करें.
सबसे अहम ये है कि अपने बैंक खातों की जानकारी एकदम सही दें, इसके अलावा अपनी की आय के जरिए से लेकर इनकम से जुड़ी एक-एक डिटेल जांच करते हुए भरें.
आय के साथ ही फॉर्म में कटौती से संबंधित जानकारी देना भी जरूरी है और डिटेल देने के साथ उससे जुड़े जो साक्ष्य हैं उसको भी शेयर करना होगा.
आखिरी और सबसे जरूरी बात ये कि ITR Filing के बाद इसका Electronic Verification (EVC) के जरिए सत्यापन करना ना भूलें.