30 Dec 2024
By Business Team
पिछले दो साल के दौरान एक शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. जिसने निवेशकों के पैसे को करीब 4 गुना कर दिया है.
हम बात कर रहे हैं KEI Industries Ltd के बारे में, जिसके शेयर 2 साल पहले 1450 के भाव पर थे और अभी 4,368 रुपये पर हैं.
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले पांच साल में 842 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीएसई पर अभी वायरमेकर स्टॉक 4368.35 पर कारोबार कर रहा है.
कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 41,740 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं एक साल के दौरान इस शेयर ने 37 फीसदी का मुनाफा कराया है.
KEI Industries के शेयरों का 52 सप्ताह का निचला स्तर 2822.15 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 5040 रुपये प्रति शेयर है.
इस शेयर का RSI 53.5 पर है. इसका मतलब है कि यह स्टॉक ना तो ओवरबॉट है और ना ही ओवरसोल्ड है.
KEI Industries के एक साल का बीटा 0.8, जो कम स्थिरता का संकेत देता है. KEI Industries के शेयर 5 , 10 , 20 , 30, 50, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज पर है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस शेयर में 19 फीसदी की और तेजी देखी है. ब्रोकरेज का मानना है कि KEI Industries का शेयर टारगेट 5,150 रुपये है.
कंपनी का नेट प्रॉफिट Q2 में 10.3% चढ़कर 154.8 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं रेवेन्यू की बात करें तो यह 17.2% चढ़कर 2279.6 करोड़ रुपये हो चुका है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.