बीते मंगलवार को जारी Forbe's की बिलिनियर्स लिस्ट 2023 में दुनिया भर के अमीरों की रैंकिंग जारी की गई.
दुनिया में नंबर एक अमीर फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट रहे, तो एशिया के सबसे अमीर का ताज मुकेश अंबानी के सिर सजा.
इस बीच जहां एक ओर पूरी दुनिया में अरबपतियों की तादाद में कमी दर्ज की गई, तो वहीं भारत में 16 नए अरबपति बने.
नए अरबपतियों में Emeritus of Mahindra & Mahindra के चेयरमैन केशब महिंद्रा भी हैं जिन्होंने उम्र का शतक लगाने से ठीक पहले इस लिस्ट एंट्री मारी है.
9 अक्टूबर 1923 में जन्मे Keshub Mahindra 99 साल के हो चुके हैं और उन्होंने अमीरों की इस लिस्ट में वापसी की है.
केशब महिंद्रा 1.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ फोर्ब्स की 2023 के बिलेनियर्स लिस्ट में 16 नए भारतीय अरबपतियों में शामिल हैं.
लिस्ट में सबसे उम्रदराज अरबपति केशब महिंद्रा बने हैं, तो वहीं सबसे युवा भारतीय अरबपति के 36 साल के जेरोधा को-फाउंडर निखिल कामथ रहे.
एमेरिटस चेयरमैन केशब महिंद्रा ने अमेरिका की पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट किया है और 1947 में M&M के साथ जुड़े थे.
इसके बाद वे 1963 में ग्रुप के चेयरमैन बने थे और 2012 तक इस पद पर रहे, फिर ये जिम्मेदारी आनंद महिंद्रा के कंधों पर आ गई.