06 Feb, 2023 By: Business Aajtak

Kiara का अंबानी फैमिली से गहरा कनेक्शन...शादी  में पति संग पहुंची ईशा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवानी की कल 7 फरवरी को अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी होने वाली है. 

सेलेब्रिटी जोड़े की शादी में शरीक होने के लिए फिल्म और कारोबार जगत की हस्तियां पहुंच रही हैं. 

राजस्थान में हो रही इस ग्रैंड शादी में एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की बेटी ईशा भी पहुंचीं.

ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल के साथ कियारा आडवानी की शादी में पहुंची हैं. 

कियारा आडवानी का अंबानी फैमिली खासतौर से ईशा अंबानी के साथ गहरा कनेक्शन है.

बता दें ईशा अंबानी और कियारा आडवानी की बचपन की दोस्ती है, जो बेहद गहरी है. 

कियारा ने कई इंटरव्यू में ईशा अंबानी के साथ दोस्ती और शानदार बॉन्डिंग का जिक्र किया है. 

सिद्धार्थ और कियारा ने बॉलीवुड में कम समय में ही अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाई है. 

शादी के बंधन में बंधने जा रहे कियारा-सिद्धार्थ की कुल संपत्ति लगभग 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है.