Date: 21.12.2022
By: Aajtak Business

ब्रिटेन में नोटों पर किंग चार्ल्स की फोटो...आपने देखी क्या?

Photos: Getty Images

अब तक ब्रिटेन में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर वाले नोट चलन में हैं. 

लेकिन जल्द ही इसमें नए बैंक नोट शामिल होंगे, जिनपर ब्रिटेन के नए राजा की फोटो होगी. 

King Charles III की तस्वीर वाले नोटों को चलन में लाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. 

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने किंग चार्ल्स की फोटो वाले इन नोटों की डिजाइन से पर्दा उठाया है. 

Bank Of England ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इन नोटों की तस्वीर शेयर की है. 

इसके साथ ही बैंक ने बताया है कि साल 2024 के मध्य में ये नोट प्रचलन में आ जाएंगे. 

किंग चार्ल्स की फोटो 5, 10, 20 और 50 पाउंड मूल्यवर्ग के चार पॉलीमर बैंक नोटों पर दिखेगी.

74 साल के किंग चार्ल्स Banknotes पर नजर आने वाले ब्रिटेन के दूसरे सम्राट होंगे. 

किंग चार्ल्स की फोटो नोटों पर सामने की तरफ और सी-थ्रू सिक्योरिटी विंडो में नजर आएगी. 

बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर एंड्रयू बेली ने कहा, 'मुझे बहुत गर्व है, यह बेहद महत्वपूर्ण क्षण है.'

किंग की फोटो वाले नोट के साथ दिवंगत महारानी की तस्वीर वाले नोट भी चलते रहेंगे.