14 Feb 2023 By: Business Team

दिलचस्प है मुकेश-नीता अंबानी की शादी का किस्सा, तस्वीरें बेहद खूबसूरत...

एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी की शादी की कहानी बेहद दिलचस्प है. 

अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाले मुकेश-नीता अंबानी की शादी 38 साल पहले 1985 में हुई थी. 

नीता अंबानी (Nita Ambani) शादी से पहले एक टीचर की जॉब करती थीं. इसके साथ ही वे एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं.

नीता का डांस के प्रति लगाव नया नहीं था, बल्कि बचपन से था. महज 8 साल की उम्र में ही उन्होंने भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था. 

ये क्लासिकल डांस ही वो सबसे बड़ा जरिया बना था, जिसने उन्हें अंबानी फैमिली में एंट्री दिलाई और आज वे देश के सबसे अमीर व्यक्ति की पत्नी हैं. 

दरअसल, नीता नवरात्रि के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में डांस परफॉर्म कर रही थीं, जिसमें धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन भी मौजूद थे. 

नीता का डांस देखकर मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने उन्हें अपनी बहू बनाने की ठान ली और ऑर्गनाइजर से उनके बारे में जानकारी ली.

धीरूभाई अंबानी ने कार्यक्रम के बाद नीता को तीन बार फोन कॉल किया था और फिर मुकेश अंबानी-नीता अंबानी की शादी की बात आगे बढ़ी. 

कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि Mukesh Ambani ने खुद एक लॉन्ग ड्राइव के दौरान नीता को प्रपोज किया था. 

मुकेश अंबानी के प्रपोजल को नीता ने तुरंत स्वीकार कर लिया था. फिर अंबानी फैमिली में शहनाई बजी और मुकेश की नीता से शादी हो गई. 

फिर बड़े धूम-धाम से दोनों की शादी संपन्न हुई. अब तीन बच्चों के माता-पिता मुकेश-नीता अंबानी दादा-दादी और नाना-नानी की भूमिका भी निभा रहे हैं.