24 March 2023 By: Business Team

कौन हैं अमृता आहूजा? जिनका हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में आया नाम...

गौतम अडानी के बाद Hindenburg ने गुरुवार को ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी की कंपनी Block Inc पर रिपोर्ट पब्लिश की.

इस रिपोर्ट का असर ब्लॉक के शेयरों पर ऐसा ही हुआ, जैसा अडानी के स्टॉक्स पर हुआ था. रिपोर्ट जारी होते ही ये 20% फिसल गए. 

डोर्सी की कंपनी पर शेयरों में हेर-फेर, निवेशकों को गुमराह करने और यूजर्स की संख्या को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करने के आरोप लगाए गए हैं. 

खास बात ये है कि हिंडनबर्ग ने अपनी नई रिपोर्ट में भी एक भारतवंशी पर निशाना साधा है और गंभीर आरोप लगाए हैं. 

Block Inc पर पब्लिश अपनी रिसर्च रिपोर्ट में अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म ने कंपनी में CFO Amrita Ahuja के नाम का जिक्र किया है. 

हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अमृता आहूजा पर ब्लॉक के शेयरों को डंप करने का गंभीर आरोप लगाया गया है.

इसमें दावा किया गया है कि अमृता ने कोरोना महामारी के दौरान साल 2021 में ब्लॉक स्टॉक्स में लाखों डॉलर का निवेश किया था.

अमृता 2019 में Block से जुड़ी थीं और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) का पद संभाल रही हैं. 

Amrita ने मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के Wharton School से एमबीए किया है.

ब्लॉक इंक से जुड़ने से पहले वे AIrBNB, McKinsey & Company, Walt Disney और Fox के साथ काम कर चुकी हैं.

अमृता आहूजा के माता-पिता प्रवासी भारतीय हैं और क्लीवलैंड में एक डे-केयर सेंटर संचालित करते हैं.