मुकेश अंबानी देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी के मालिक होने के साथ एशिया के सबसे रईस इंसान हैं.
रिलायंस के किसी भी बड़े कदम का जिक्र होता है तो अंबानी फैमिली के लोगों का नाम लिया जाता है.
लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जो मुकेश अंबानी के हर बड़े फैसले में बड़ी अहम भूमिका निभाता है.
इस शख्स को मुकेश अंबानी का 'राइट हैंड' भी कहा जाता है और इनका नाम मनोज मोदी है.
MM के नाम से पहचाने जाने वाले मनोज मोदी रिलायंस रिटेल और जिओ में डायरेक्टर के पद पर हैं.
अंबानी फैमिली की तीन पीढ़ियों के साथ काम कर चुके मनोज मोदी मुकेश अंबानी के क्लासमेट भी हैं.
कोई बड़ा प्रोजेक्ट होता है तो मुकेश अंबानी उसकी सक्सेस के लिए मोदी पर ही सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं.
मुकेश अंबानी और मनोज मोदी दोनों ने ही साथ में मुंबई यूनिवर्सिटी से केमिकल इंडीनियरिंग में ग्रेजुएट किया है.
मनोज मोदी रिलायंस के पावरफुल लोगों में गिने जाते हैं. कंपनी में रहते हुए और बाहर से वे हमेश अंबानी के साथ रहे हैं.
मोदी 1980 में रिलायंस से जुडे़ थे और इसे आगे बढ़ाने में योगदान दिया. 2007 में उन्होंने डायरेक्टर की पोस्ट संभाली थी.