09 January 2023 By: Business Team

Mukesh Ambani की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट के पास इतनी संपत्ति!

Anant Ambani का रोका राधिका मर्चेंट के साथ बीते 29 दिसंबर 2022 को राजस्थान के नाथद्वारा के श्रीनाथ जी मंदिर में हुआ था. 

राधिका मर्चेंट देश के दिग्गज बिजनेसमैन और एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट की बेटी हैं. 

अंबानी फैमिली का हिस्सा बनने जा रहीं राधिका का जन्म विरेन-शैला मर्चेंट के घर 18 दिसंबर 1994 को हुआ था. 

राधिका लग्जरी लाइफ जीती हैं और वे काफी स्टाइलिश हैं. डांस के साथ उन्हें स्विमिंग, किताबें पढ़ने का शौक भी है. 

एक क्लासिकल डांसर होने के साथ ही राधिका अपने पारिवारिक कारोबार में भी पिता का हाथ बंटाती हैं. 

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में डायरेक्टर का पद संभाल रही हैं. 

एनकोर हेल्थकेयर कंपनी को लेकर लिए गए जरूरी फैसलों में वे अपने पिता को जरूरी सलाह देती हैं. 

जहां एक ओर मुकेश अंबानी के तीसरे समधी और राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट की नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

 वहीं अंबानी फैमिली की छोटी बहू की नेटवर्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 से 10 करोड़ रुपये के आस-पास है.