Parle-G में क्या होता है 'G' का मतलब... यहां जानिए

By: Business Team

13 August 2023

बिस्कुट की होती है, तो सबसे पहले जुबान पर जो नाम आता है और वो है 'Parle-G'. लेकिन क्या आप इस नाम में 'G' का मतलब जानते हैं. 

इस सवाल के जवाब में अधिकतर लोग G का मतलब Genius कहेंगे, लेकिन ये इसका सही मतलब नहीं है. 

पारले ने पहली बार 1938 में पारले-ग्‍लूको (Parle-Gluco) नाम से बिस्किट का उत्पादन शुरू किया था.

आजादी से पहले तक आज का पारले-जी Parle Gluco Biscuit के तौर पर ही बिका करता था. 

इसे पसंद करने वालों की संख्या में इजाफा होने के बावजूद आजादी के बाद इसका उत्पादन अचानक से बंद कर दिया. 

दरअसल, देश में उस समय अन्न संकट उत्पन्न हो गया था और इस बिस्किट के उत्पादन में गेहूं का इस्तेमाल होता था. 

हालात सामान्य होने के बाद जब पारले-जी बिस्कुट दोबारा सामने आया, लेकिन अब तक कॉम्पटीशन बढ़ चुका था.  

दरअसल, मार्केट में ब्रिटानिया ब्रांड ने ग्लूकोज-डी (Glucose-D) बिस्किट के जरिए बाजार में धमक जमानी शुरू कर दी. 

इसके चलते कंपनी ने 1980 के बाद पारले ग्लूको बिस्‍किट के नाम शॉर्ट कर Parle-G कर दिया था. 

असल मायने में Parle-G में दिए 'G' का मतलब जीनियस नहीं बल्कि 'ग्लूकोज' (Glucose) से ही था.