20 Jan 2025
By: Business Team
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का शेयर सोमवार को फोकस में है और तूफानी तेजी पकड़े नजर आ रहा है.
शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के साथ ही Kotak Bank Share ग्रीन जोन में खुला और देखते ही देखते 9% से ज्यादा उछल गया.
कोटक बैंक के शेयर ने 1890 रुपये पर ओपनिंग की और कुछ ही मिनटों में 1929 रुपये के स्तर पर ट्रेड करने लगा.
Kotak Share में अचानक आई इस जोरदार तेजी के चलते बैंक का मार्केट कैप भी बढ़कर 3.92 लाख करोड़ रुपये हो गया.
यहां बता दें कि इस बैंकिंग स्टॉक में तेजी से अब शेयर का भाव अपने 52 वीक के हाई के बेहद करीब है, जो 1942 रुपये है.
बात करें कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में आई तूफानी तेजी के पीछे के कारणों की तो ब्रोकरेज द्वारा इसकी रेटिंग में किया गया बदलाव माना जा सकता है.
ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने करीब 4.5 साल बाद कोटक बैंक के शेयर की रेटिंग में बदलाव करते हुए इसे न्यूट्रल से Buy किया है.
इसके साथ ही Motilal Oswal ने Kotak Bank Stock के टारगेट प्राइस में भी चेंज किया है.
पहले ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 1900 रुपये का टारगेट सेट किया था, जिसे बढ़ाकर अब 2100 रुपये कर दिया गया है.
बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक Q3 Results पर गौर करें, तो बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10.22% बढ़कर 4,701 करोड़ रुपये रहा है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.