21% तक टूट जाएगा Bajaj का ये शेयर, एक्‍सपर्ट बोले- बेच दीजिए

03 Jan 2024

By Business Team

कल यानी गुरुवार को बजाज के शेयरों में धुआंधार तेजी आई थी, जिस कारण बजाज फिनसर्व और फाइनेंस के शेयर 8 फीसदी तक चढ़ गया था. 

आज भी इस स्‍टॉक में तेजी आई है और यह 1,704.90 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं बजाज फाइनेंस के शेयर भी तेजी पर हैं. 

बजाज फाइनेंस के शेयर 0.51 फीसदी चढ़कर 7427.25 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. इस बीच, घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने बजाज समूह के शेयरों पर टारगेट दिया है. 

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Housing Finance), बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance) और बजाज फिनसर्व लिमिटेड (Bajaj Finserv) का टारगेट दिया है. 

कोटक ने बजाज हाउसिंग पर 'सेल' रेटिंग दी है, जिससे गिरावट का जोखिम बना हुआ है. कोटक इंस्‍टीट्यूशन ने कहा है कि यह शेयर 21 फीसदी तक टूट सकता है. 

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने सितंबर 2024 में दलाल स्ट्रीट पर अपनी शुरुआत की, जब कंपनी ने अपनी प्राथमिक हिस्सेदारी की बिक्री से कुल 6,560 करोड़ रुपये जुटाए. 

इस शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया और लिस्टिंग के बाद 170 प्रतिशत बढ़कर 188.45 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि दिसंबर 2024 में यह गिरकर 124.95 रुपये पर आ गया और वर्तमान में 126.70 रुपये पर अपने सर्वकालिक निचले स्तर के करीब है. 

इस शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया और लिस्टिंग के बाद 170 प्रतिशत बढ़कर 188.45 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि दिसंबर 2024 में यह गिरकर 124.95 रुपये पर आ गया और वर्तमान में 126.70 रुपये पर अपने सर्वकालिक निचले स्तर के करीब है. 

कोटक को इस शेयर में और गिरावट की उम्मीद है. वहीं बजाज फाइनेंस का टारेगट 8000 रुपये रखा है.

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.