12 Feb, 2023
By- Business Team
FD पर ये बैंक दे रहा जोरदार ब्याज, इतने दिनों के लिए कर सकते हैं निवेश
कोटक महिंद्रा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में किया है इजाफा.
FD को आकर्षक बनाने के लिए बैंक ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है.
कोटक महिंद्रा बैंक अब FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.
15 महीने से 2 साल तक की अवधि के लिए 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये की FD पर बैंक 7.25% का ब्याज ऑफर कर रहा है.
बैंक 2 करोड़ रुपये तक की जमा राशि के लिए 7.10 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.
वरिष्ठ नागरिकों को 2 करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर बैंक 7.60 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.
365-389 दिनों की FD पर बैंक आम जनता को 6.90 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.
सीनियर सिटीजन को 365-389 दिनों की FD पर 7.40 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
रिजर्व बैंक के रेपो रेट में इजाफा करने के बाद कोटक महिंद्रा बैंक ने FD की ब्याज दरों में इजाफा किया है.
ये भी देखें
1 महीने में ही 70 फीसदी टूट गया ये शेयर, 117 से 35 रुपये पर आया भाव
Gold Price Today: दिल्ली में 87 हजार के पार हुआ 24 कैरेट सोना, जानें ताजा रेट
चल पड़े अडानी के शेयर... 8% तक उछला भाव, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!
दिल्ली-नोएडा से गुरुग्राम तक, आज क्या है डीजल का रेट, देखें