06 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
जाने माने कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की बेटी अग्रता शर्मा की शादी 2 मार्च को पवित्र खंडेलवाल (Pavitra Khandelwal) के साथ हुई है.
अग्रता और पवित्र का शादी समारोह राजस्थान के उदयपुर स्थित लीला पैलेस में आयोजित किया गया था, जहां दोनों ने सात फेरे लिए.
बात करें, कुमार विश्वास के दामाद की, तो वे एक बिजनेसमैन हैं और प्लांट बेस्ड फूड स्टार्टअप बेटरबेट (Better Bet) के को-फाउंडर हैं.
Warwick Business School से पढ़े पवित्र खंडेलवाल ने अपने दो दोस्तों श्वेता और अमन के साथ मिलकर साल 2020 में इसकी शुरुआत की थी.
नवंबर 2022 में इस Bettar Bet स्टार्टअप की वैल्यूएशन 2.06 मिलियन डॉलर थी, जो आज के हिसाब से 17.50 करोड़ रुपये से ज्यादा होती है.
कुमार विश्वास के दामाद की इस कंपनी को पेटा इंडिया अवार्ड 2022 में मिला था. इसके अलावा मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर से वेस्ट स्टार्टअप इनोवेटिव प्रोडक्ट का पुरस्कार भी मिल चुका है.
मार्केट में बेटरबेट कंपनी के ड्रिंक्स खासे पॉपुलर हैं, इसके अलावा कंपनी अन्य प्लांट बेस्ड फूड प्रोडक्ट बेचती है.
बात करें कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा के बारे में तो गाजियाबाद से स्कूल शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने इंग्लैंड से बिजनेस मैनेजमेंट में पढ़ाई की है.
Agrata Sharmma भी एक मार्केटिंग एजेंसी का संचालन करती हैं, जिसका नाम 'डिजिटल खिड़की' है.
All Photo From Instagram