फटाफट कर लें निवेश... आज बंद हो रहा ये IPO, लगाने होंगे इतने रुपये

15 Jan 2025

By: Business Team 

डेंटल प्रोडक्टस बनाने वाली कंपनी लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ (Laxmi Dental IPO) में पैसे लगाने का आखिरी मौका है.

अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो फिर फटाफट कर लें, क्योंकि कुछ घंटे के बाद ये इश्यू क्लोज हो जाएगा.

आम निवेशकों के लिए Laxmi Dental का आईपीओ 13 जनवरी को खुला था और आज ये बंद हो रहा है.

निवेशकों का इसे जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है और बुधवार को आखिरी दिन खबर लिखे जाने ये कुल 108.58 गुना सब्सक्राइब्ड किया जा चुका था.

इस आईपीओ का साइज 698.06 करोड़ रुपये है और इसके तहत कंपनी ने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,63,09,766 शेयर जारी किए हैं.

प्राइस बैंड की अगर बात करें, तो ये 407-428 रुपये है और कंपनी ने 33 शेयरों का लॉट साइज तय किया है.

मतलब अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं, तो फिर कम से कम 14,124 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा.

क्लोज होने के बाद इस आईपीओ का अलॉटमेंट (IPO Allotment) 16 जनवरी को होगा.

लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ BSE और NSE पर लिस्ट होगा और कंपनी ने इसके लिए 20 जनवरी की तारीख तय की है.

नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.