Virat-मेस्सी-रोनाल्डो नहीं...ये है सबसे कमाऊ प्लेयर

By: Deepak Chaturvedi 1 December 2022

क्रिकेट हो या फुटबॉल खिलाड़ी मैदान पर ही नहीं, कमाई के मामले में भी आगे हैं. 

सर्वाधिक कमाई वाले खिलाड़ियों में Virat-Messi-Ronaldo आगे माने जाते हैं.

स्पोर्टिको की टॉप-100 की लिस्ट में इनमें से कोई खिलाड़ी पहले नंबर पर नहीं है.

Sportico की मानें तो 2022 में सबसे कमाऊ प्लेयर LeBron James रहे हैं.

बास्केटबॉल आइकन लेब्रोन की सालाना कमाई 126.9 मिलियन डॉलर आंकी गई. 

लेब्रोन की कमाई में Nike, PepsiCo समेत कई ब्रांड्स के एंडोर्समेंट का बड़ा हिस्सा है. 

दूसरे सबसे कमाऊ एथलीट लियोनेल मेस्सी हैं, उन्होंने 122 मिलियन डॉलर कमाए.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो 115 मिलियन डॉलर वार्षिक कमाई के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

स्पोर्टिको की टॉप-100 लिस्ट में क्रिकेट से एक मात्र प्लेयर को शामिल किया गया है.

ये खिताब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धुंआधार बल्लेबाज Virat Kohli के नाम है.

Virat Kohli 33.9 मिलियन डॉलर सालाना कमाई के साथ लिस्ट में 61वें नंबर पर हैं.

एंडोर्समेंट से कमाई के मामले में दुनियाभर के खिलाड़ियों में विराट 14वें स्थान पर हैं.

लिस्ट में 10 खेलों और 24 देशों के सर्वाधिक कमाई वाले खिलाड़ी शामिल हैं.

टेनिस स्टार Roger Federer 85.7 मिलियन डॉलर के साथ 8वें कमाऊ प्लेयर हैं.

महिला खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा कमाने वाली प्लेयर टेनिस स्टार नाओमी ओसाका हैं.

Naomi महिला एशलीटों में पहले स्थान पर, जबकि टॉप-100 में 20वें नंबर पर हैं. 

नाओमी की सालाना कमाई 53.2 मिलियन डॉलर है, जो सेरेना विलियम्स कहीं ज्यादा है. 

Serena सालभर में 35.3 मिलियन डॉलर के साथ दूसरी सबसे कमाऊ महिला खिलाड़ी हैं.

8 March, 2022