एक भारतीय कंपनी 3 देशों पर भारी... LIC के आगे पाकिस्तान-नेपाल और श्रीलंका फेल!  

30 May 2024

By: Business Team

एक ओर जहां भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था (Indian Economy) बना हुआ है.

वहीं देश की तमाम दिग्गज कंपनियों की वैल्यू में भी जोरदार इजाफा हो रहा है. इन कंपनियों में कई की संपत्तियां तो पूरे एक देश से ज्यादा हैं.

इस मामले में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) भी शामिल हैं, जिसकी संपत्ति एक नहीं बल्कि तीन पड़ोसी देशों की GDP से ज्यादा है.

मार्च तिमाही के नतीजों के मुताबिक, LIC का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) साल-दर-साल 16% से ज्यादा बढ़कर 51,21,887 करोड़ रुपये या  616 अरब डॉलर हो गया है.

इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 43,97,205 करोड़ रुपये के आस-पास था, जिसमें जोरदार उछाल देखने को मिला है.

इस हिसाब से देखें तो एलआईसी की संपत्ति Pakistan, Nepan और Sri Lanka की कुल जीडीपी से भी ज्यादा है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की जीडीपी फिलहाल 338 अरब डॉलर के करीब है और इस हिसाब से LIC की संपत्ति इससे 278 अरब डॉलर ज्यादा है.

बात करें नेपाल की, तो इसकी जीडीपी (Nepal GDP) महज 44.18 अरब डॉलर और श्रीलंका की जीडीपी (Sri Lanka GDP) करीब 74.85 अरब डॉलर है.

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी मार्केट वैल्यू के हिसाब से देश की सातवीं सबसे बड़ी कंपनी है और इसका मार्केट कैप (LIC MCap) 6.25 लाख करोड़ रुपये है.