रोज ₹45 जमाकर पाएं 25 लाख... मिलेगा डबल बोनस, गजब है ये LIC स्कीम

09 June 2024

By: Business Team

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) हर आयु वर्ग के लिए पॉलिसी संचालित कर रही है.

ऐसी ही गजब की पॉलिसी है LIC Jeevan Aanad, जो छोटी-छोटी बचत के जरिए लखपति बना सकती है.

इस LIC Scheme में आप हर रोज सिर्फ 45 रुपये जमा करके मैच्योरिटी पर 25 लाख रुपये की रकम जुटा सकते हैं.   

एलआईसी जीवन आनंद में 45 रुपये रोजाना के हिसाब से देखें तो इस पॉलिसी को लेने वाले को हर महीने 1358 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा.

ये एक लॉन्ग टर्म प्रोसेस हैं और इस पॉलिसी में 15 से 35 साल तक निवेश किया जा सकता है और मोटा फंड जुटाया जा सकता है.

रोज 45 रुपये या महीने में 1358 रुपये या फिर सालाना 16,296 रुपये का निवेश 35 साल करने पर मैच्योरिटी फंड 25 लाख रुपये मिलेगा.

ऐसे में 35 साल में कुल निवेश 5,70,500 रुपये होगा.इसमें सम एश्‍योर्ड 5 लाख रुपये होगा, जिसके साथ मैच्‍योरिटी पर रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपये मिलेगा.

LIC की जीवन आनंद पॉलिसी में दो बार बोनस दिया जाता है, लेकिन इसके लिए आपकी पॉलिसी 15 साल की होनी जरूरी है.

न केवल छोटी बचत करते हुए इस स्कीम में मोटा फंड इकठ्ठा हो जाता है, बल्कि इस एलआईसी स्कीम अन्य कई शानदार फायदे भी मिलते हैं.

जैसे इसमें चार राइडर जुड़े होते हैं, जिनमें डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनेफिट्स राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनेफिट राइडर शामिल हैं.

डेथ बेनेफिट की बात करें, तो अगर पॉलिसी लेने वाले की मृत्यु हो जाती है, तो फिर नॉमिनी को पॉलिसी का 125 फीसदी डेथ बेनिफिट मिलेगा.