4 April, 2023 By: Business Team

LIC की धांसू स्कीम, बचाएं रोज 253 रुपये, मिलेंगे 54 लाख

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास  हर उम्र के लोगों के लिए स्कीम्स हैं, जो सेफ्टी व सेविंग दोनों प्रदान करती हैं. 

ऐसी ही एक पॉलिसी है जीवन लाभ योजना, ये नॉन-लिंक्ड पॉलिसी है जो पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी के बाद एकमुश्त राशि देती है. 

इसमें खास बात ये कि 25 साल का प्लान लेकर आप रोजाना महज 258 रुपये बचाकर मैच्योरिटी पर 54 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं. 

शेयर बाजार (Share Market) पर निर्भर नहीं होने के चलते एलआईसी की ये स्कीम सुरक्षित भी मानी जाती है. 

258 रुपये रोजाना की बचत कर हर महीने करीब 7,756 रुपये और सालभर में 93072 रुपये प्रीमियम के रूप में भरेंगे.

इसके बाद जब आपकी जीवन लाभ पॉलिसी मैच्योर हो जाएगी, तो आपको 54 लाख रुपये मिलेंगे.

LIC जीवन लाभ पॉलिसी को लेने की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 59 साल है. 

पॉलिसी की अवधि के दौरान अगर किसी वजह से पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को इसका फायदा मिलता है. 

अगर आप निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो इस स्कीम में निवेश कर आप एक मोटी राशि जमा कर सकते हैं.