हर दिन अपर सर्किट लगा रहा ये स्‍टॉक... LIC की भी हिस्‍सेदारी, सिर्फ 4 रुपये भाव 

15 June 2024

By Business Team

भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी LIC के स्वामित्व वाले पेनी स्‍टॉक में हर दिन अपर सर्किट लग रहा है.

शुक्रवार को इस स्‍टॉक में 5 फीसदी का अपर स‍र्किट लगा है और यह 4.31 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया है. 

यह शेयर लगातार पांचवें दिन से अपर सर्किट लगा रहा है. इसका मार्केट कैप 460.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 

पिछले पांच सत्रों में शेयर में 27 फीसदी की तेजी आई है. शुक्रवार को फर्म के कुल 71.47 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 3 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. 

हालांकि ये पेनी स्टॉक 17 जनवरी 2024 को अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 7.69 रुपये से 42.46% गिर चुका है. 

जनवरी से मार्च 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, LIC के पास इस कंपनी में 1.06 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. इसके पास कंपनी के 97,19,832 शेयर थे. 

कंपनी में ये तेजी 12 जून को एग्रीकल्‍चर और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कारोबार के लिए नए ऑर्डर मिले हैं. इन ऑर्डर्स का कुल प्राइस करीब 21 करोड़ रुपये था. 

कंपनी का कहना है कि ये ऑर्डर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में हमारी उपस्थिति को और मजबूत करेंगे. यह कंपनी  Integra Essentia है. 

इस कंपनी के शेयरों ने एक साल में 34% और छह महीने दौरान 52 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.