LIC का शेयर एक साल में 30 फीसदी से अधिक गिर चुका है.
इसका प्राइस बैंड 902-949 रुपये था, अभी शेयर की कीमत 595 रुपये है.
जोमैटो के शेयर पिछले एक साल में 52.15 फीसदी गिरे हैं.
Zomato का प्राइस बैंड 72-76 रुपये था, अभी शेयर 65 रुपये पर है.
पेटीएम के शेयर पिछले एक साल में 57.91 फीसदी तक गिरे हैं.
इसका प्राइस बैंड 2080 से 2150 रुपये के बीच था. अभी शेयर 653 रुपये पर है.
नायका FSN के शेयरों में पिछले एक साल में 50% की आई है गिरावट.
इसका इश्यू प्राइस 1,125 रुपये था, फिलहाल शेयर की कीमत 1067 रुपये है.
पॉलिसी बाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक के शेयर जबरदस्त गिरे हैं.