06 MAR 2025
By Business Team
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है.
पांच मार्च को फाइलिंग में बीमा कंपनी ने बताया कि पतंजलि फूड के 73 लाख शेयर 25 नवंबर 2024 और 4 मार्च 2025 के बीच में खरीदे गए हैं.
इस खरीदारी के बाद एलआईसी की पतंजलि फूड में कुल हिस्सेदारी बढ़कर 7.06% हो चुकी है.
दिसंबर तिमाही के दौरान इस कंपनी की प्रमोटर्स होल्डिंग्स 69.95% है. जबकि FII की 13.3 फीसदी और DII 6.3% हिस्सेदारी है.
पतंजलि फूड में पब्लिक शेयर होल्डिंग 10.3% है. बता दें साल 2019 में रुचि सोया इंडस्ट्रीज को पतंजलि आयुर्वेदा ने खरीदा था और इसे पतंजलि फूड नाम दिया.
साल 2020 में रुचि सोया के शेयर मार्केट में दोबारा लिस्ट हुए थे. दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 71 फीसदी बढ़कर 371 करोड़ रुपये पहुंच गया.
कंपनी के रेवेन्यू की बात करें तो यह 15 फीसदी बढ़कर ₹9,103 करोड़ हो चुका है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 7,911 करोड़ रुपये था.
ऑपरेटिंग प्रॉफिट 57% बढ़कर ₹541 करोड़ हो चुका है. EBITDA मार्जिन 6% बढ़ गया. कंपनी का शेयर पिछले दो साल के दौरान 923 रुपये से बढ़कर 1766 रुपये पहुंच गया है.
पिछले साल सितंबर के दौरान पतंजलि फूड ने ऑल टाइम हाई लेवल ₹1,992 टच किया था. कल पतंजलि फूड का शेयर 1.36% चढ़कर 1,755.50 रुपये पर बंद हुआ था. आज भी इसमें मामूली तेजी रही.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.