16 June 2024
By Business Team
पिछले सप्ताह के दौरान शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स पांच दिन में 433.92 अंक चढ़ा तो निफ्टी ने 64.95 अंक की छलांग लगाई.
शेयर बाजार में बढ़ोतरी के साथ मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 वैल्यूएशन वाले फर्म में से 5 कंपनियों को मुनाफा हुआ है.
पिछले पांच दिन के दौरान 5 कंपनियों ने अपने मार्केट कैपिटलाइजेशन में 85,582.21 करोड़ रुपये जोड़े हैं.
जिसका मतलब है कि इन कंपनियों में निवेशकों का वैल्यूवेशन इतना ही बढ़ा है. इसमें LIC के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा उछाल आया है.
वहीं पांच अन्य कंपनियों में TCS, ICICI Bank, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC को मार्केट कैप में 84,704.81 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
प्रॉफिट वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज , एचडीएफसी बैंक , भारती एयरटेल , भारतीय स्टेट बैंक और एलआईसी शामिल है.
एलआईसी के मार्केट वैल्यूवेशन में 46,425.48 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. एक सप्ताह में किसी कंपनी द्वारा ये सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है.
HDFC Bank के मार्केट कैप में 5 दिन में 18,639.61 करोड़ बढ़ा है और 12,14,965.13 करोड़ रुपये हो चुका है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पांच दिन में 10,216.41 करोड़ रुपये प्रॉफिट दर्ज किया है.
एसबीआई ने 9,192.35 करोड़ रुपये और एयरटेल ने मार्केट कैप में 1,108.36 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है.