LIC लाएगी हेल्थ इंश्योरेंस? खबर आते ही उछलने लगा शेयर 

19 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया या एलआईसी का शेयर (LIC Share) फोकस में है.

बीते कारोबारी दिन मंगलवार को भी ये दिनभर ग्रीन जोन में कारोबार करते हुए अंत में 1.58% चढ़कर 757.20 रुपये पर क्लोज हुआ.  

शेयर में तेजी के बीच एलआईसी की मार्केट वैल्यू भी उछली और ये बढ़कर 4.79 लाख करोड़ रुपये हो गई.

LIC के शेयर में ये तेजी कंपनी द्वारा स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई एक जानकारी के बाद देखने को मिली है.

दरअसल, भारतीय जीवन बीमा निगम ने उन खबरों पर तस्वीर साफ की है, जिनमें कहा जा रहा है कि LIC हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस में उतरने की तैयारी में है.

एक्सचेंज फाइलिंग कंपनी ने कहा कि अभी तक इस संबंध में किसी के साथ कोई एग्रीमेंट नहीं किया गया है और ये बातचीत एडवांस स्टेज में है.

एलआईसी ने बताया कि उसका यह कदम हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में LIC की मौजूदगी बढ़ाने के मकसद से उठाया जा रहा है.

अभी कोई करार न होने की बात करते हुए कंपनी के स्टेटमेंट में साफ किया गया कि डील को पूरा होने में कई चरणों की मंजूरी जरूरी होगी.

फाइलिंग में दी गई जानकारी के साफ है कि कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में धमाल मचाने की तैयारी में है और इसका असर अभी से LIC Stock पर दिखने लगा है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.