12 Nov 2024
By: Business Team
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के शेयर (LIC Share) मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
Stock Market में तेजी के बीच एलआईसी शेयर खबर लिखे जाने तक 4% की जोरदार उछाल के साथ 958 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
कंपनी ने हाल ही में अपनी सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है और Q2 में नेट प्रॉफिट करीब 4% घटने के बावजूद ब्रोकरेज इसके शेयरों पर बुलिश बने हुए हैं.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान मुनाफे में कमी आई, लेकिन नेट प्रीमियम इनकम 11% बढ़कर 1.19 लाख करोड़ रुपये हो गई है.
जेएम फाइनेंशियल, यस सिक्योरिटीज, एमके फाइनेंशियल और मोतीलाल ओसवाल सहित घरेलू ब्रोकरेज फर्मों इसे Buy रेटिंग दी है.
एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि आने वाले समय में बीमा दिग्गज LIC के स्टॉक में 42 फीसदी तक की तेजी आ सकती है.
इस उम्मीद के तहत तमाम घरेलू ब्रोकरेज ने LIC Share के लिए 1100-1300 तक के नए टारगेट तय किए हैं.
बता दें कि एलआईसी देश की Top-10 वैल्यूएबल कंपनियों में शामिल है और इसका मार्केट कैप 6.01 लाख करोड़ रुपये है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.