करीब है लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की डेडलाइन... इन तरीकों से फटाफट निपटाएं काम

20 Nov 2023

By: Business Team

पेंशनर्स को बेरोकटोक पेंशन (Pension) मिलती रहे, इसके लिए उन्हें हर साल एक जरूरी काम करना होता है.

हम बात कर रहे हैं जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करने की, ये काम डिजिटल तरीके से भी हो सकता है.

बता दें कि अति वरिष्ठ पेंशनभोगी या जिनकी आयु 80 वर्ष या उससे अधिक है वे अब अपना जीवन प्रमाण पत्र 30 नवंबर तक जमा कर सकते हैं. इसे कई तरीकों से जमा कर सकते हैं. 

फेस ऑथेंटिकेशन : सरकार पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने की सुविधा देते हैं.

पेंशनर्स अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से आधार फेस आरडी (अर्ली एक्सेस) इंस्टॉल कर इस सर्विस के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.

पोस्ट पेमेंट बैंक : पेंशनर्स इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट कैसे जमा करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इस डोरस्टेप सर्विस के तहत पोस्टमैन आपके घर पर आएगा और आपका लाइफ सर्टिफिकेट कलेक्ट कर जमा कर देगा.

जीवन प्रमाण पोर्टल : पेंशनर्स जीवन प्रमाण पोर्टल के माध्यम से अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. पेंशनर्स को पोर्टल से जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड करना होगा.

इस सर्विस से ये जरूरी काम करने के लिए पेंशनर को UIDAI द्वारा उपलब्ध एक टूल की मदद से अपने फिंगर प्रिंट जमा करने होंगे.

डोर स्टेप बैंकिंग : जो पेंशननर्स जीवन प्रमाण पत्र जमा करने बैंक नहीं जा सकते हैं, वे डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस का लाभ उठाकर जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.

डोर स्टेप बैंकिंग में बैंक का अधिकारी घर जाकर पेंशनर्स से उसे जीवित होने का प्रमाण सत्यापन करवाता है.