05 मई 2023
By: Business Team
सरकार बिना गारंटी दे रही 10 लाख रुपये का लोन... करना होगा बस ये काम
सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है, जो अपना बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराती हैं.
इनमें से एक पॉपुलर योजना है PM Mudra Yojna, जिसे केंद्र सरकार ने साल 2015 में शुरू किया था, इसे अब 8 साल हो चुके हैं.
आठ सालों में इस योजना के तहत 40 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को अब तक सरकार की ओर से 23.2 लाख करोड़ रुपये के लोन बांटे गए हैं.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन कैटेगरी में लाभार्थियों को लोन दिया जाता है, इसमें शिशु लोन, किशोर लोन और तरण लोन शामिल है.
शिशु लोन के तहत 50 हजार, किशोर लोन के तहत 50 हजार से लेकर 5 लाख और तरुण लोन के तहत 5 से 10 लाख रुपये तक लोन मिलता है.
PM Mudra Yojana की खास बात ये है कि इसमें केंद्र सरकार बिना किसी गारंटी के 10 लाख रुपये तक का लोन देती है.
इस सरकारी योजना के तहत आपको जरूरत सिर्फ एक अच्छे बिजनेस प्लान की होगी और आप आसानी से इस सरकारी मदद को पा सकते हैं.
इसका प्रोसेस भी आसान है, इसके लिए आप नजदीकी बैंक में विजिट कर सकते हैं या घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
पीएम मुद्रा स्कीम के तहत छोटे दुकानदार, फल, फूड प्रोसेसिंग यूनिट या अन्य छोटे उद्योग के लिए लोन की सुविधा पाई जा सकती है.
ये भी देखें
2 दिन में 44% चढ़ा ये कॉफी शेयर, अभी और तेजी का अनुमान!
रिकॉर्ड हाई से 46 फीसदी टूटा अडानी का ये शेयर, अब एक्सपर्ट बोले आएगी तेजी!
आपके शहर में आज क्या है डीजल का रेट? यहां देखें लिस्ट
बाजार में भगदड़... फिर भी गदर मचा रहे ये दो रेलवे स्टॉक, जानें वजह