01 Oct 2024
By: Business Team
हर महीने की पहली तारीख को कई Rule Change होते हैं और ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी के दाम (LPG Price) में भी संशोधन करती हैं.
आज से शुरू हुए अक्टूबर महीने के पहले दिन भी संशोधन किया गया है और नए रेट 1 अक्टूबर 2024 से लागू कर दिए गए हैं.
कंपनियों ने इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG Cylinder Price में इजाफा किया है.
ये लगातार तीसरा महीना है, जबकि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाई गई हैं, हालांकि, घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर हैं.
जुलाई महीने में इसकी कीमतें घटी थीं, लेकिन फिर अगस्त, सितंबर और अब अक्टूबर में ये लगातार महंगा हुआ है.
इन तीन महीनों में की गई बढ़ोतरी को देखें, तो 3 महीने में 19KG LPG Cylinder की कीमत 94 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी है.
1 अक्टूबर से लागू नई कीमतों पर नजर डालें, तो दिल्ली में एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 48.50 रुपये के इजाफे के साथ 1691.50 रुपये से बढ़कर 1740 रुपये हो गई है.
मुंबई में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 1644 रुपये से 1692.50 रुपये का, जबकि कोलकाता में ये 1802.50 रुपये से 1850.50 रुपये का हो गया है.
इसके अलावा चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 1903 रुपये कर दी गई है, जो अब तक 1855 रुपये थी.