1 January 2023 By- Business Team

महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, ये हैं नई कीमतें

नए साल 2023 के पहले दिन कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा.

कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपये का हुआ इजाफा.

राजधानी दिल्ली से लेकर चेन्नई तक कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं.

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है.

हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस की कीमतें तय करती हैं.

बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1769 रुपये हो गई. 

कमर्शियल गैस सिलेंडर कोलकाता में 1870 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये, चेन्नई में 1917 रुपये में मिलेगा. 

नवंबर के महीने में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 115.50 रुपये घटे थे.

19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होटल और रेस्टोरेंट जैसी जगहों पर होता है.