04 Sep 2024
By Business Team
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी खूब तारीफ हो रही है. यह वीडियो लुलु ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली से जुड़ा हुआ है.
वीडियो में अली एक फैन को लग्जरी घड़ी गिफ्ट में दे रहे हैं, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है.
यह घटना हाल ही की बताई जा रही है. बिजनेसमैन ने अपने फैन एफिन एम को बातचीत के लिए बुलाया था.
बातचीत के दौरान ही बिजनेसमैन ने अपने फैन को एक स्पेशल गिफ्ट लग्जरी राडो घड़ी देकर हैरान कर दिया.
घड़ी के डायल पर Y लिखा हुआ है, जो शायद यूसुफ अली के नाम का संकेत है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अरबपति एमए यूसुफ अली ने खुद एफिन को कोच्चि में मिलने के लिए इन्वाइट किया था.
एफिन एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर हैं और उन्होंने इस मुलाकात का वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है.
अब इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं. साथ ही बिजनेसमैन और एफिन की प्रशंसा भी कर रहे हैं.
इस घटना के पीछे एक दिलचस्प स्टोरी यह है कि जुलाई 2024 में यूट्यूबर एफिन ने यूसुफ अली को एक घड़ी दी थी, जिसपर अरबपति की मां की तस्वीर थी.
घड़ी गिफ्ट करते हुए एफिन ने बताया कि उन्होंने यूसुफ अली का मां के प्रति प्रेम वाला एक वीडियो देखा था.