अबू धाबी की सुपर मार्केट चेन लुलु ग्रुप के शॉपिंग मॉल की रविवार को लखनऊ में ओपनिंग हुई.
Pic Credit: urf7i/instagramलुलु मॉल का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया.
यूपी के सीएम के साथ लुलु ग्रुप के संस्थापक युसूफ अली भी नजर आए.
66 साल के युसूफ अली एमए का केरल के त्रिशूर जिले में जन्म हुआ था.
शुरुआती पढ़ाई के बाद युसूफ बिजनेस मैनेजमेंट करने गुजरात चले गए.
युसूफ 1973 में अबु धाबी चले गए जहां उन्होंने EMKE ग्रुप ऑफ कंपनीज जॉइन किया.
साल 2000 में युसूफ ने लुलु हाइपरमार्केट की नींव रखी. अब इनका कारोबार 22 देशों में है.
लुलु हाइपरमार्केट के 235 रिटेल स्टोर हैं. ग्रुप का कारोबार मिडल ईस्ट, अमेरिका से लेकर यूरोप तक फैला है.
यूसूफ लुलु इंटरनैशनल शॉपिंग मॉल कोच्चि और केरल के चेयरमैन और एमडी भी हैं.
वह पीएम के ग्लोबल अडवाइजरी काउंसिल के 2008-2014 के बीच सदस्य भी रहे चुके हैं.
युसूफ केरल सरकार के नॉन रेजिडेंट केरलाइट्स अफेयर्स डिपार्टमेंट के वाइस चेयरमैन भी हैं.
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में बना लुलु मॉल शहर का सबसे बड़ा मॉल है.
लुलु मॉल 2.2 मिलियन वर्ग फुट में बना है. यहां सबसे खास लुलुहाइपरमार्केट है. इसके साथ कई ब्रांड के शोरूम खुले हैं.
मॉल मैं 15 रेस्तरां और कैफे हैं. 25 ब्रांड आउटलेट के साथ फूड कोर्ट भी है, जिसमें 1600 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.