5 April, 2022

सीएम योगी के साथ दिखे युसूफ अली को जानते हैं आप? 

अबू धाबी की सुपर मार्केट चेन लुलु ग्रुप के शॉपिंग मॉल की रविवार को लखनऊ में ओपनिंग हुई. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लुलु मॉल का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यूपी के सीएम के साथ लुलु ग्रुप के संस्थापक युसूफ अली भी नजर आए. 

Pic Credit: urf7i/instagram

66 साल के युसूफ अली एमए का केरल के त्रिशूर जिले में जन्म हुआ था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

शुरुआती पढ़ाई के बाद युसूफ बिजनेस मैनेजमेंट करने गुजरात चले गए. 

Pic Credit: urf7i/instagram

युसूफ 1973 में अबु धाबी चले गए जहां उन्होंने EMKE ग्रुप ऑफ कंपनीज जॉइन किया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Heading 2

साल 2000 में युसूफ ने लुलु हाइपरमार्केट की नींव रखी. अब इनका कारोबार 22 देशों में है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लुलु हाइपरमार्केट के 235 रिटेल स्टोर हैं. ग्रुप का कारोबार मिडल ईस्ट, अमेरिका से लेकर यूरोप तक फैला है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यूसूफ लुलु इंटरनैशनल शॉपिंग मॉल कोच्चि और केरल के चेयरमैन और एमडी भी हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वह पीएम के ग्लोबल अडवाइजरी काउंसिल के 2008-2014 के बीच सदस्य भी रहे चुके हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

युसूफ केरल सरकार के नॉन रेजिडेंट केरलाइट्स अफेयर्स डिपार्टमेंट के वाइस चेयरमैन भी हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में बना लुलु मॉल शहर का सबसे बड़ा मॉल है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लुलु मॉल 2.2 मिलियन वर्ग फुट में बना है. यहां सबसे खास लुलुहाइपरमार्केट है. इसके साथ कई ब्रांड के शोरूम खुले हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मॉल मैं 15 रेस्तरां और कैफे हैं. 25 ब्रांड आउटलेट के साथ फूड कोर्ट भी है, जिसमें 1600 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram
बिजनेस की ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More