आईफोन निर्माता ऐपल कंपनी के सीईओ (Apple CEO) टिम कुक (Tim Cook) भारत दौरे पर आए हैं.
भारत दौरे के पहले दिन मुंबई में उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से मुलाकात की और उनके साथ मुंबई के 'बड़ा पाव' का स्वाद चखा.
ऐपल सीईओ ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वे माधुरी दीक्षित के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में बैठकर बड़ा पाव खाते नजर आ रहे हैं.
Pic Credit: Getty Imagesउन्होंने इस ट्वीट के साथ कैप्शन में लिखा, 'थैंक्स माधुरी दीक्षित, पहली बार मुझे बड़ा पाव से इंट्रोड्यूस कराने के लिए, ये स्वादिष्ट था.'
Pic Credit: Getty Imagesबता दें ऐपल का भारत में पहला ऑफिशियल स्टोर मंगलवार 18 अप्रैल 2023 को मुंबई के BKC बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ओपन होने जा रहा है.
Pic Credit: Getty Imagesइसकी ओपनिंग में शिरकत करने के लिए सीईओ टिम कुक मुंबई में पहुंचे हैं. इस ऐपल स्टोर में 100 कर्मचारी काम करेंगे.
Pic Credit: Getty Imagesकुक ने स्टोर के कर्मचारियों की फोटो के साथ ट्वीट में लिखा- 'हैलो, मुंबई! हम कल नए ऐपल BKC स्टोर में अपने कस्टमर्स का स्वागत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते.'
Pic Credit: Getty Imagesमाधुरी दीक्षित के साथ बड़ा पाव खाने के साथ ही ऐपल सीईओ एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया भी पहुंचे थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल सीईओ टिम कुक बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं.