MP के नए CM ने शेयर बाजार में लगाए हैं  6 करोड़, जानें कुल संपत्ति

11 Dec 2023

By Business Team

भाजपा ने मध्‍य प्रदेश के लिए नए मुख्‍यमंत्री चेहरे का ऐलान कर दिया है. मोहन यादव अब प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री होंगे. 

मोहन यादव और उनके परिवार की बात करें तो इनके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है. इतना ही नहीं इन्‍होंने शेयर बाजार में भी निवेश किया है. 

मोहन यादव और उनकी फैमिली को मिलाकर कुल 42,04,81,763 रुपये की दौलत है.

शेयर बाजार में दिलचस्‍पी मोहन यादव ने अपनी पत्नी के साथ कई कंपनियों के शेयर, डिबेंचर और बॉन्ड्स में 6,42,71,317 रुपये का निवेश किया है.

मोहन यादव और उनकी पत्‍नी के नाम सात बैंकों में 28,68,044.97 रुपये जमा है. 

गोल्‍ड के मामले में भी इनके परिवार के पास करीब 140 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये है. 

वहीं उनकी पत्नी के पास 250 ग्राम सोने के जेवर और 1.2 किलो चांदी है, जिसकी कीमत लगभग 15.78 लाख रुपये है.

चुनावी हलफनामे के मुताबिक मोहन यादव के 15 करोड़ रुपये कीमत की कृषि भूमि भी है.

मोहन यादव के नाम 3 लाख और उनकी पत्नी के नाम पर रिलायंस निपॉन, बजाज एलायंज में 9 लाख रुपये से ज्यादा का बीमा है. 

इन सभी संपत्ति के अलावा मोहन यादव के पास कार और स्‍कूटर जैसे लाखों की कीमत के वाहन हैं.