19 April, 2023 By: Business Team

इतनी दौलत छोड़ गया माफिया अतीक अहमद... अब इसका मालिक कौन? 

कभी जिसका नाम सुनकर लोग थरथराकर कांप जाते थे, अब उस पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद का कुनबा बिखर गया है. 

बीते एक हफ्ते में Atiq Ahmad, उसका बेटा असद और उसका भाई अशरफ दुनिया छोड़कर जा चुका है. 

जहां बेटे असद को एनकाउंटर में STF ने मार गिराया, वहीं अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस की मौजूदगी में हत्या कर दी गई. 

अतीक के परिवार के अन्य सदस्यों की बात करें तो पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है, बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल, तो दूसरा बेटा अली नैनी जेल में बंद है. दो नाबालिग बेटे बालसुधार गृह में हैं.

बड़ा सवाल ये है कि जिस संपत्ति और शोहरत के लिए अतीक ने अपराध की दुनिया में एक बड़ा साम्राज्य बनाया था, उसका मालिक अब कौन है? 

अतीक अहमद ने पिछले तीन दशक में खूब संपत्ति बनाईं, इसमें कई नामी और बेसुमार बेनामी संपत्ति शामिल थी. उसने अधिकतर संपत्ति हड़पकर अपने नाम की थी.

अतीक अहमद ने साल 2019 में वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था और चुनावी हलफनामे में कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपये बताई थी. 

वहीं पिछले 2 साल में अतीक अहमद की अधिकतर अवैध संपत्ति या तो कुर्क की जा चुकी है, या फिर उसपर बुलडोजर चला दिया गया है. 

बीते सप्ताह प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अतीक अहमद की करीब 1169 करोड़ रुपये की संपत्ति पर या तो बुलडोजर चल गया है, या फिर उसे जब्त कर लिया गया है. 

इसमें से 417 करोड़ की संपत्ति को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है, और करीब 752 करोड़ की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो अतीक ने पिछले करीब तीन दशक में लगभग 1200 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का साम्राज्य खड़ा किया था. 

अतीक अहमद ने पुलिस की पूछताछ में ऐसी 200 से अधिक फर्जी कंपनियों के बारे में बताया था, जिससे उसकी काली कमाई का कनेक्शन है. 

अतीक अहमद का जन्म 10 अगस्त 1962 को हुआ था. उसके पिता हाजी फिरोज तांगा चलाते थे. 10वीं में फेल होने के बाद से ही उसने अपराध का रास्ता पकड़ लिया था.