Air India के 'महाराजा' की होगी छुट्टी! 74 साल बाद बड़ा बदलाव 

Air India के 'महाराजा' की होगी छुट्टी! 74 साल बाद बड़ा बदलाव 

By: Business Team

26 July 2023

Tata Group की एयरलाइन कंपनी Air India में बड़ा बदलाव होने वाला है. 

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, एअर इंडिया अपने पॉपुलर 'महाराजा' मस्कट को हटाने के प्लान पर काम कर रही है.

एअर इंडिया के लिए Maharaja Mascot को 1946 में बॉबी कूक्स द्वारा बनाया गया था. 

इसका मतलब ये हुआ कि करीब 7 दशक के बाद महाराजा की एयरलाइन से छुट्टी होने वाली है. 

इस आइकन को Air India की पहचान माना जाता है, जिसे आगे शायद जारी नहीं रखा जाएगा. 

ब्रांडिंग स्ट्रेटजी को फिर तैयार करने के लिए UK के डिजाइन कंसल्टेंसी फर्म फ्यूचरब्रांड को चुना गया है.

ये कंपनी पहले ब्रिटिश कार कंपनी बेंटली और अमेरिकन एयरलाइंस की रि-ब्रांडिंग कर चुकी है. 

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि बदलाव के क्रम में एयरलाइन ड्रेसेज के कलर में भी बदलाव करने की तैयारी है. 

अब ड्रेसेज में लाल, सफेद और मेजेंटा कलर होंगे, इनमें मेजेंटा रंग विस्तारा की ड्रेस से लिया जाएगा.