25 Feb 2025
By: Business Team
भारत के सबसे महंगे घरों की बात आती है, तो सबसे पहला नाम मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया (Mukesh Ambani Antilia) का आता है.
मुंबई स्थित अंबानी के घर की कीमत अनुमानित 15,000 करोड़ रुपये बताई जाती है और इसमें एक से बढ़कर एक लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं, एंटीलिया से भी ज्यादा बड़े घर में महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ रहती हैं.
जी हां उनका ये राजमहल लक्ष्मी विलास पैलेस (Lakshmi Vilas Palace) गुजरात के बड़ोदरा में स्थित है.
गायकवाड़ फैमिली के स्वामित्व वाले इस लक्ष्मी विलास पैलेस में महारानी राधिकाराजे अपने पति समरजीत सिंह गायकवाड़ के साथ रहती हैं.
इसे दुनिया का सबसे बड़ा निजी निवास भी माना जाता है और ये ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस से भी करीब 4 गुना बड़ा है.
रिपोर्ट्स की मानें, तो Lakshmi Vilas Palace 700 एकड़ (करीब 3,04,92000 वर्ग फुट) में फैला हुआ है.
इसकी तुलना में अगर बात करें, तो लंदन स्थित Buckingham Palace करीब 8,28,821 वर्ग फुट में बना है.
अगर बात करें, एंटीलिया के बारे में तो देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी का एंटीलिया 48,780 वर्ग फुट में फैला हुआ है.
Radhikaraje Gaekwad के 170 से ज्यादा कमरों वाले राजमहल का निर्माण महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने 1890 में कराया था.
अगर लागत की बात करें, तो लक्ष्मी विलास पैलेस को तैयार करने में अनुमानित 1,80,000GBP का खर्चा आया था.