26 Feb 2025
By: Deepak Chaturvedi
आज देशभर में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) की धूम है और प्रयागराज महाकुंभ में इस मौके पर आखिरी अमृत स्नान जारी है.
इस मौके पर शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार पर ब्रेक लगा रहेगा यानी कोई भी कारोबार नहीं होगा.
बीएसई-एनएसई की स्टॉक मार्केट हॉलिडे लिस्ट में महाशिवरात्रि के पर्व पर Stock Market Holiday घोषित है.
इसके चलते न केवल इक्विटी मार्केट क्लोज रहेगा, बल्कि करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी कारोबार पर पूरी तरह से ब्रेक रहेगा.
अगर कमोडिटी मार्केट की बात करें, तो सुबह के सेशन में ट्रेडिंग नहीं होगी, लेकिन शाम 5 बजे से कारोबार फिर शुरू होगा.
सिर्फ शेयर बाजार ही नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों में इस मौके पर स्कूल-कॉलेज बंद हैं और बैंकों में भी कामकाज नहीं होगा.
RBI की Bank Holiday List को देखें, तो त्रिपुरा, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, अरुणाचल, नागालैंड, बंगाल, गोवा जैसे राज्यों में बैंक ओपन रहेंगे, जबकि अन्य तमाम राज्यों में क्लोजिंग रहेगी.
वहीं अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, हैदराबाद, तेलंगाना, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर समेत अन्य जगहों पर बैंक बंद रहेंगे.
अलग-अलग राज्यों और शहरों में महाशिवरात्रि पर बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट आप आरबीआई के वेबसाइट www.rbi.org.in पर देख सकते हैं.