बच्चों के डायपर बनाती है ये कंपनी, अचानक 20% उछला शेयर... निवेशक मालामाल

23 Nov 2023

By: Business Team

बच्चों के डायपर समेत अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Mamaearth के निवेशकों की गुरुवार को बल्ले-बल्ले हो गई.

हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली इस कंपनी के शेयर में अचानक जोरदार उछाल आया और ये अपर सर्किट के साथ 19.99% उछलकर 423.75 रुपये पर पहुंच गई.

शेयरों में आए इस उछाल के कारण मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर के शेयर की कीमत (Honasa Consumer Share) में 70.60 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई.

ये आंकड़ा मामाअर्थ के शेयर का 52-वीक का हाई लेवल है. शेयर मार्केट ओपन होने साथ ही इसमें तेजी का सिलसिला शुरू हो गया था.  

Share Market की शुरुआत के साथ ये 387.95 रुपये के स्तर पर ओपन हुआ था और 371.40 रुपये के लो-लेवल तक गया था.

Mamaearth के शेयरों में आए इस उछाल के पीछे बड़ी वजह कंपनी के शानदार Q2 नतीजों को माना जा रहा है.

होनासा कंज्यूमर के मुताबिक, कंपनी का परिचालन से राजस्व दूसरी तिमाही में 20.85% बढ़कर 496.10 करोड़ रुपये हो गया. सालभर पहले ये 410.49 करोड़ रुपये था.

कंपनी को जुलाई-सितंबर तिमाही में 29 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ. पिछले साल इसी तिमाही कंपनी को 15 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.