18 Nov 2024
By: Business Team
शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है, सोमवार को भी Sensex-Nifty तेज शुरुआत के बाद अचानक फिसल गए.
सेंसेक्स 500 अंक तक टूट गया, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 150 अंक से ज्यादा फिसल गया.
इस बीच बेबी केयर और पर्सनल केयर प्रोडक्टस बनाने वाली दिग्गज मामाअर्थ (Mamaearth) की पैरेंट कंपनी के शेयर धराशायी हो गए.
मामाअर्थ की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर के शेयर (Honasa Consumer Share) मार्केट ओपन होते ही 20% का गोता लगा गए.
9,660 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली कंपनी का स्टॉक 306 रुपये पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में 297.25 रुपये पर आ गया.
बता दें कि Honasa Consumer Stock का ये 52 वीक का लो-लेवल है, जबकि इसका ऑल टाइम हाई 547 रुपये है.
शेयर में गिरावट के पीछे के कारणों की बात करें, तो ब्रोकरेज द्वारा होनासा शेयर की रेटिंग और टारगेट प्राइस में किया गया बदलाव माना जा सकता है.
दरअसल, ब्रोकरेज Emkay Global ने इस कंपनी के स्टॉक की रेटिंग को Buy से Sell कर दिया है, यानी बेचने की सलाह दी है.
इसके साथ ही होनासा शेयर के टारगेट प्राइस को भी 50% तक घटा दिया है. अब ब्रोकरेज ने इसे 600 की जगह 300 रुपये किया है.
एमके ग्लोबल ने कहा है कि Q2 के आंकड़े कमजोर थे और आगे की राह उतार-चढ़ाव भरी है ऐसे में ब्रोकरेज ने FY25-27 के दौरान इनकम टारगेट में भी 35% की कटौती की है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.