10 दिन में 38% फिसला, अब गदर मचा रहा शेयर, आज 10% का उछाल

04 Dec 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) में लंबे समय तक चली उथल-पुथल के बाद आखिरकार बीते कुछ दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है.

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स (Sensex) 81000 के आंकड़े के पार निकल गया, तो निफ्टी भी खूब उछला.

इस बीच बेबी केयर और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली दिग्गज मामाअर्थ (Mamaearth) की पैरेंट कंपनी का शेयर भी गदर मचा रहा है.

हम बात कर रहे हैं होनासा कंज्यूमर के शेयर (Honasa Consumer Share) की, जो करीब 10% उछल गया.

यहां बता दें कि इस महीने ये शेयर बुरी तरह टूट चुका था और महज 10 दिन में ही इसकी कीमत 38% के आसपास कम हो गई थी.

ये गिरावट ब्रोकरेज द्वारा कंपनी की रेटिंग और टारगेट प्राइस में बदलाव किए जाने के बाद देखने को मिली थी.

Emkay Global ने इस शेयर की रेटिंग को Buy से Sell कर दिया था और बेचने की सलाह दी थी.  

लेकिन इस हफ्ते होनासा शेयर रिकवरी मोड में दिख रहा है. बुधवार को तो रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए 9.95% तक चढ़ गया.  

Honasa Share 273.10 रुपये पर खुला था और उछलकर 287.85 रुपये तक पहुंचा था.

कंपनी के मार्केट कैप की बात करें, तो इसमें भी शेयर चढ़ने की वजह से उछाल आय़ा और ये 9030 करोड़ रुपये हो गया.  

मामाअर्थ के शेयर में तेजी के पीछे कंपनी के को-फाउंडर और CEO द्वारा हिस्सेदारी बढ़ाए जाने की खबर को माना जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण अलघ के पास सितंबर 2024 तिमाही के अंत में होनासा कंज्यूमर में 31.88%  हिस्सेदारी थी, जो 4.5Cr की नई खरीदारी के बाद 31.93% हो गई है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.