दुनियाभर में अरबपतियों की संख्या बीते कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है, इनमें कई युवा अरबपति बने हैं.
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के आंकड़ों को देखें तो अब तक इस मामले में सबसे आगे फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग हैं.
14 मई 1984 को जन्मे मार्क जुकरबर्ग महज 23 साल की उम्र में अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए थे.
अपने दोस्तों के साथ जुकरबर्ग ने Facebook को शुरू किया था, जो दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्क साइट है.
मार्क जुकरबर्ग के इस आइडिया दुनिया फिदा हो गई और इसकी बदौलत वे बहुत जल्दी बहुत अमीर बन गए.
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, Mark Zuckerburg की कुल नेटवर्थ 86.8 अरब डॉलर है और वे दुनिया के 12वें सबसे अमीर हैं.
Snap Inc के सीईओ Evan Spiegel 25 साल में, तो गूगल को-फाउंडर लैरी पेज 30 साल में अरबपति बने थे.
लैरी पेज के साथी Google के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन भी 31 साल की उम्र में अरबपति बन गए थे.
माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स भी 31 साल में इस लिस्ट में शामिल हो गए थे, जबकि अमेजन के जेफ बेजोस 35 वर्ष का होने पर अरबपति बने थे.
लिस्ट में अन्य बड़े नामों का जिक्र करें को एलन मस्क 41 में, तो आज दुनिया के सबसे अमीर बर्नार्ड अर्नाल्ट 48 साल में अरबपति बने.
भारतीय अरबपति गौतम अडानी भी 40 के पार पहुंचने वाले अरबपतियों में शामिल है, वे इस लिस्ट में 46 साल की उम्र में शामिल हुए थे.