25 April, 2023
By: Business Team

खुल गया कंडोम कंपनी का IPO, जानें सबकुछ

मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड का IPO आज से निवेश के लिए ओपन हो चुका है.

4,326.36 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 25 से 27 अप्रैल 2023 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा.

आईपीओ का प्राइस बैंड 1026 रुपये से 1080 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है और एक लॉट में कंपनी के 13 शेयर शामिल हैं. 

चूंकि एक लॉट में कंपनी के 13 शेयर हैं, तो आईपीओ के लिए अप्लाई करने के लिए मिनिमम 14,040 रुपये की जरूरत होगी.

मैनकाइंड फार्मा अपने लोकप्रिय होम प्रेग्नेंसी टेस्ट किट प्रेगा न्यूज के लिए भी जानी जाती है. इसके अलावा मैनफोर्स कंडोम भी बनाती है.

आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.

कंपनी तेजी से हेल्थ प्रोडक्ट्स में फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन के कई कैटेगरी को डेवलप करने और उसकी मार्केटिंग में जुटी है. 

मैनकाइंड फार्मा के प्रमोटर रमेश जुनेजा, राजीव जुनेजा, शीतल अरोड़ा, रमेश जुनेजा फैमिली ट्रस्ट, राजीव जुनेजा फैमिली ट्रस्ट और प्रेम शीतल फैमिली ट्रस्ट हैं.

पब्लिक इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर से सेल (OFS) होगा. साल 1991 में स्थापित मैनकाइंड फार्मा भारत की प्रमुख दवा कंपनियों में से एक है.