इस कंपनी ने किया मर्जर का ऐलान, कल शेयर पर दिखेगा असर!

30 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

फार्मा सेक्टर की कंपनी मैनकाइंड फार्मा के शेयर (Mankind Pharma Share) फोकस में हैं.

दरअसल, कंपनी ने बीते शनिवार को एक बड़ा ऐलान किया था और कहा था कि मैनकाइंड फार्मा ने 3 सब्सिडियरी कंपनियों का मर्जर पूरा कर लिया है.

ये तीन कंपनियां हैं श्री जी लैबोरेटरी प्राइवेट लिमिटेड, जेपीआर लैब्स प्राइवेट लिमिटेड और जसपैक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड.

इन तीनों कंपनियों का Mankind में मर्जर बीते 29 मार्च 2025 से प्रभावी हो गया है और इसका असर सप्ताह के पहले दिन शेयर पर दिख सकता है.

शुक्रवार को मैनकाइंड फार्मा का शेयर (Mankind Pharma Share) 1.16% की गिरावट के साथ 2423.60 रुपये पर क्लोज हुआ.

ये स्टॉक 2467.95 रुपये पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान ये 2411 रुपये तक फिसला था और 2485 रुपये के दिन के हाई तक गया था.

बता दें कि इस कंपनी का 52 वीक का हाई लेवल 3054.80 रुपये और 52 वीक का लो-लेवल 1901.05 रुपये है.

शेयर में गिरावट के चलते मैनकाइंड फार्मा का मार्केट कैप (Mankind Pharma MCap) 99,990 करोड़ रुपये रह गया है.  

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.