मारुति लेकर आने वाली हैचबैक कार बलेनो का नया मॉडल

कंपनी फिलहाल नई मारुति बलेनो क्रॉस की टेस्टिंग कर रही है .

बलेनो क्रॉस का डिजाइन ग्रैंड विटारा से मिलता जुलता हो सकता है.

कंपनी बलेनो क्रॉस को 2023 के ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है.

5 सीटर बलेनो क्रॉस में 1.0-लीटर वाला बूस्टरजेट टर्बो इंजन मिलेगा.

नई बलेनो में 9 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है.

मारुति-सुजुकी नई बलेनो में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ भी आ सकती है.

बलेनो क्रॉस को नेक्सा डीलरशिप की प्रीमियम सीरीज के साथ बेचा जा सकता है.

मारुति-सुजुकी की नई बलेनो आठ लाख रुपये की रेंज में आ सकती है. 

बिजनेस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More