'सोने-चांदी के बराबर एक डोसा'... कीमत जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश!

26 Dec 2023

By Business Team

दक्षिण भारतीय व्यंजन डोसा पूरे भारत में पसंद किया जाता है, जिस नाश्‍ते के तौर पर ज्‍यादा यूज किया जाता है.

डोसा आमतौर पर भारत में कई जगहों पर 20 रुपये से 100 रुपये के बीच बिकता है.

लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक डोसा की कीमत तेजी से वायरल हो रही है.

इसकी कीमत ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. इस्‍टाग्राम पर डोसे का वीडियो प्राइस के साथ पोस्‍ट किया गया है.

वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जि‍सपर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.   

वीडियो मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक रेस्तरां की है.

इस रेस्‍तरां ने अपने मेनू में 600 रुपये की भारी कीमत के साथ एक डोसा पेश किया है.

छाछ के साथ एक मूल मसाला डोसा 600 रुपये, जबकि बेन्ने खली डोसा 620 रुपये है.

डोसा के साथ फिल्टर कॉफी या लस्सी चुनने वालों के लिए कीमतें और भी बढ़ जाती हैं.

इंस्‍टाग्राम पर वायरल इस व‍ीडियो को 9 मिलियन लोग देख चुके हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

कई यूजर्स ने इसकी कीमत को सोन-चांदी की कीमत से तुलना की है.