शेयर बाजार बेहद उतार-चढ़ाव भरा कारोबार हैं, लेकिन इसमें कई स्टॉक निवेशकों को मालामाल बनाने वाले साबित होते हैं.
ऐसा ही एक स्टॉक है Mazagon Dock Shipbuilders Ltd जिसने कुछ ऐसा ही कमाल किया है.
महज तीन साल में ही इसने रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए 1 लाख के निवेश को 10 लाख में बदल दिया है.
इन्वेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला मझगांव डॉक के शेयर 16 अक्टूबर 2020 को 168.05 रुपये का था.
वहीं शुक्रवार 14 जुलाई को Share Market क्लोज होने पर इसकी कीमत 1636 रुपये पर बंद हुआ.
हालांकि, इसमें 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, शुरुआती कारोबार में ये 1730 रुपये के लेवल पर खुला था.
ये स्टॉक लगातार अपने इन्वेस्टर्स को फायदा करा रहा है, इसका अंदाजा इसकी परफॉर्मेंस को देखकर लगा सकते हैं.
बीते पांच दिन में इसने 25%, एक महीने में 55%, छह महीने में 112% और एक साल में 530% का रिटर्न दिया है.
इस तरह देखें तो 3 साल पहले अगर किसी निवेशक ने इसमें 1 लाख रुपये लगाए होंगे, तो वो अब 10 लाख से ज्यादा हो गए होंगे.
नोट- शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है और इसमें किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.