देश में टमाटर की कीमतों में आग लगी हुई है और इसकी कीमत पेट्रोल-डीजल से भी ज्यादा हो गई है.
जहां एक ओर टमाटर पर छाई इस महंगाई के चलते ये घर की रसोई से लगभग गायब सा हो गया है.
तो वहीं अब फास्ट फूड कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स में टमाटर के इस्तेमाल से बचने लगी हैं.
मैकडॉनल्ड्स (McDonalds) की बात करें, तो बर्गर समेत अन्य आइटम में अब टमाटर नहीं दिखेगा.
कंपनी की ओर से टमाटर की कीमतों में आए जोरदार उछाल के चलते यह बड़ा फैसला लिया गया है.
रॉयटर्स की मानें तो दिल्ली के दो स्टोर्स पर नोटिस लगाकर अपने आइटम्स से टमाटर को दूर करने की बात कही गई.
नोटिस में लिखा, 'हमारे तमाम प्रयासों के बावजूद, हम पर्याप्त और अच्छी गुणवत्ता के टमाटर प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं.
ऐसे में हम टमाटर की खराब क्वालिटी के कारण अपने फूड आइटम्स में टमाटर देने में बिल्कुल सक्षम नहीं हैं.
बता दें महीने भर में टमाटर के दाम Petrol और Diesel की कीमतों से भी ज्यादा हो गए हैं.
देश के अलग-अलग शहरों में एक किलो टमाटर 140 रुपये से लेकर 160 रुपये तक के भाव में मिल रहा है.